UP में चरमरा गई है कानून व्यवस्था, चारो ओर है अराजकता का माहौल: रामगोपाल

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 09:18 PM (IST)

इटावा:  समाजवादी पार्टी युवजन सभा (सयुस) के पूर्व अध्यक्ष और प्रधान राजकुमार यादव की मौत पर शोक जताते हुए पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है और चारों ओर अराजकता माहौल है। पुलिस का दावा है कि यह हत्या नहीं बल्कि एक हादसा है क्योंकि राजकुमार के साथ जो लोग मौजूद थे,उन्हीं के हाथों अवैध तमंचे से गोली चलने के कारण राजकुमार की मौत हो गई है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने पूरे मसले की गहनता से पड़ताल की है जिसमें ऐसा कहा जा रहा है कि राजकुमार जिस शख्स के साथ में थे उसका नाम चिंकी है उसकी पहचान कर ली गई है। उसको पकड़ने के लिये पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं। गौरतलब है कि बीते गुरुवार देर शाम बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भादवा सावरण गांव के प्रधान की गोली लगने से मौत हो गयी थी। आज गमगीन माहौल में राजकुमार के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार मौके पर समाजवादी पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता मौजूद रहे। इस मौके पर सपा के प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है और चारों ओर अराजकता माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static