कानून मंत्री बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर अम्बेडकरनगर पहुंचे, CHC का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 01:59 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा के चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां लग गई है। इसी क्रम भारतीय जनता पार्टी भी अपनी सत्ता कायम रखने के लिए प्रदेश में जमीन पर उतर कर तैयारी में जुट गई है। वहीं सीएम योगी के निर्देश के बाद से भारतीय जनता  पार्टी के नेता व मंत्री जनता के बीच जा कर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रहे है जिससे 2022 में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता में बने रहे। इस क्रम में कानून मंत्री  बृजेश पाठक अम्बेडकर नगर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे गए है। इस दौरान मंत्री ने ब्लाकों के सभी सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने ने कहा सभी वैक्सीनेशन व दवा सुनिश्चित किया जाय।

बता दें कि कानून मंत्री बृजेश पाठक कटेहरी, अकबरपुर, टाण्डा में सीएचसी निरीक्षण करेंगे। वहीं जब मीडिया ने गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर मारपीट करने व दाढ़ी काटने के मामले बता की तो उन्होंने बताया मैं भ्रमण पर अभी इसकी जानकारी मुझे नहीं है। कुछ लोगों से पता चला है कि पुलिस ने ट्विटर पर भी केस दर्ज किया है। बिना सत्यता जाने घटना का वीडियो ट्विटर पर चला, यह ट्रेंड कर गया। ट्विटर के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का आरोप में केस दर्ज किया गया है। 

Content Writer

Ramkesh