UP में नहीं चाहिए कानून का राज, नहीं होगा नियमों का पालन: लाल बाबू वाल्मीकि

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 05:51 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ कानून की बात करती है। गरीब को न्याय,अपरधीयों को जेल भेजने की बात करती है। वहीं उसके मंत्री पलीता लगाने से भी नही चूकते हैं। यूपी सरकार के भ्रष्ट मंत्री अपनी सभी हदों को पार कर गए। उन्होंने कहा कि UP में नहीं चाहिए कानून का राज,यहां नहीं होगा नियमों का पालन,UP में अधिकारियों को काम करना है तो नियमों को ताख पर रखकर करना काम होगा , यहां लॉ एंड आर्डर को करना होगा दरकिनार इतने संवेदनहीन शब्द विपक्ष के नहीं बल्कि योगी सरकार के मंत्री लाल बाबू वाल्मीकि के हैं।  

बता दें कि UP के ये मंत्री अपनी मर्यदा को भूल गए। एक जमीन पर कब्ज़ा दिलाने के लिए मंत्री ने अधिकारियों को नसीहत दी कि अधिशासी अधिकारी साहब को सारे नियमों को ताख पर रखकर लॉ एंड आर्डर के परवाह किये बिना काम कर करने  दीजिए। जब मीडिया ने उन से सवाल किया लाल बाबू वाल्मीकि अपनी बात से मुकर गए। 

Ajay kumar