UP में वकीलों की हड़ताल खत्म: योगी सरकार ने अधिवक्ताओं की सभी मांगों को माना, हटाए जाएंगे हापुड़ के एडिशनल SP

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 02:01 AM (IST)

Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से मांगे पूरी करने का आश्वासन मिलने के बाद गुरूवार को वकीलों ने हड़ताल खत्म किया है। अधिवक्ताओं की हड़ताल पर शासन और अधिवक्ताओं के बीच सहमति बनी गई है। सरकार के आश्वासन के बाद परिषद ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की।

यूपी के अलग-अलग जिलों में वकीलों पर दर्ज मुकदमें होंगे स्पंज 
बता दें कि यूपी बार काउंसिल और शासन के बीच एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में कई मामलों पर सहमति बनी। इतना ही नहीं हापुड़ के एडिशनल एसपी को हटाने पर भी सहमत बनी है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने की बात कही गई है। बैठक में इस बात भी सहमति बनी कि यूपी के अलग-अलग जिलों में वकीलों पर दर्ज मुकदमें भी स्पंज होंगे। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर कमेटी गठित होगी। इसी के साथ शुक्रवार से यूपी के वकील काम पर लौटेंगे। इस दौरान यूपी बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, अखिलेश अवस्थी, जानकी शरण पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह और प्रशांत सिंह मौजूद रहे।

गौरतलब है कि 29 अगस्त को पुलिस ने हापुड में वकीलों पर लाठीचार्ज किया था। इस घटना के बाद 30 अगस्त से पूरे राज्य में वकील काम से विरत रहे। इससे न केवल न्यायिक कार्य बल्कि कई अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static