वकील का दावा- जिंदा है जवाहरबाग कांड का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 08:12 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में जवाहरबाग कांड के मास्टरमाइंड रामवृक्ष के वकील तरणी कुमार गौतम ने दावा किया है कि रामवृक्ष अभी जिंदा है। गौतम का दावा है कि पुलिस ने जिस व्यक्ति को रामवृक्ष बताकर अंतिम संस्कार कर उसका विसरा सुरक्षित रखा था वह रामवृक्ष नहीं हो सकता क्योंकि वह पिछले वर्ष घटना के दिन पुलिस लाइन में पकड़ा गया था जिसकी पुष्टि उसके छोटे बेटे विवेक ने की थी। उसका बेटा रामवृक्ष के साथ जवाहरबाग से भागा था लेकिन पुलिस लाइन में रामवृक्ष के पकड़े जाने के बाद वह लौट आया था।

उन्होंने कहा कि उसके छोटे बेटे के कथन के आधार पर ही वे शुरू से रामवृक्ष के परिवारीजनों से डीएनए मिलान की बात कह रहे थे। जो बात आज खबरिया चैनेलों के माध्यम से उभरकर आ रही है जिसमें रामवृक्ष के बेटों के डीएनए से रामवृक्ष के डीएनए के मिलान न होने की बात कही जा रही है। वह उनके उस दावे की पुष्टि करती है जिसमें वे शुरू से ही कह रहे थे कि रामवृक्ष मारा नहीं गया है।

गौतम ने कहा कि वैसे अधिकृत रूप से डीएनए की जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कह सकेंगे लेकिन इस सबसे एक बात स्पष्ट है कि रामवृक्ष के बारे में पुलिस की कहानी में बहुत झोल है।

गौरतलब है कि गत 2 जून को जवाहरबाग खाली कराने की घटना के समया धरना दे रही भीड़ द्वारा की गई गोलीबारी और हिंसा में मथुरा के पुलिस अधीक्षक(नगर) मुकुल द्विवेदी तथा फरह थाने के प्रभारी संतोष यादव की मौत हो गई थी। उस घटना में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी भी मारे गए थे। तब से ही रामवृक्ष की मौत की गुत्थी अभी तक अनबूझ पहेली बनी हुई है।