वाराणसी जिला अदालत परिसर में वकीलों ने की तोडफ़ोड़, पुलिस तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:12 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिला अदालत परिसर में अपने बैठने की अस्थायी चौकियां बिना पूर्व सूचना के प्रशासन द्वारा हटाने के विरोध में वकीलों ने सोमवार को तोडफ़ोड़ एवं धरना-प्रदर्शन कर हंगामा किया। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुस्साए कुछ आंदोलनकारी वकीलों ने एसीएम चतुर्थ की अदालत एवं जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर भी तोडफ़ोड़ की। बड़ी संख्या में वकीलों ने अदालती कामकाज का बहिष्कार कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।   

वकील सुनील कुमार ने अनेक वकीलों का सामान चोरी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में 24 घंटे में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो वे अपना आंदोलन तेज करने को विवश होंगे। सूत्रों ने बताया कि अदालत परिसर में तनाव को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है तथा सुरक्षा निगरानी की जा रही है।        

Ruby