इस सीट से राजनीति के अखाड़े में ताल ठोक सकती हैं लक्ष्मी नारायण

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 03:12 PM (IST)

प्रयागराजः प्रयागराज कुंभ में किन्नरों को मान-सम्मान दिलाने के बाद अब किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी राजनीति के अखाड़े में भी ताल ठोक सकती हैं। चर्चा है कि वह इलाहाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

किन्नर अखाड़े के सूत्रों ने बताया कि महामंडलेश्वर की कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से इस बारे में बातचीत चल रही है और वह आज सुबह प्रयागराज से दिल्ली गई हैं। दिल्ली से लौटने के बाद वह राजनीति में अपनी भूमिका और दावेदारी की औपचारिक घोषणा कर सकती हैं।

गौरतलब है कि, 2015 में उज्जैन कुंभ के दौरान लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने किन्नर अखाड़े का गठन किया था। उसके बाद 2019 में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के विरोध के बावजूद उन्होंने प्रयाग में देवत्व यात्रा निकाल कर अपनी अहमियत दर्ज कराई। कुंभ में शिविर लगाकर किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान भी किया।

Deepika Rajput