किराएदार का सत्यापन नहीं करने पर दुबग्गा चौकी प्रभारी निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 12:07 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में आतंकी के छुपकर रहने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने दुबग्गा चौकी प्रभारी रामाशीष उपाध्याय को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया ।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चौकी प्रभारी श्री उपाध्याय पर आरोप है कि पिछले काफी समय से आतंकी सैफुल हाजी कालोनी स्थित मकान में किराए पर रहा था। चौकी प्रभारी ने क्षेत्र में रहने वाले किराएदारों के बारे में सत्यापन नहीं कराया। आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) कमाण्डों के साथ मुठभेड़ में मारा गया आईएस का संदिग्घ आतंकी सैफुल करीब डेढ़ माह से इस इलाके में रह रहा था और पुलिस को उसकी भनक तक नहीं थी । 

उन्होंने बताया कि आतंकी सैफुल के यहां किराए पर रहने के दौरान पुलिस ने उसकी पडताल नहीं की जबकि आदेश हैं कि क्षेत्र में अगर किसी मकान में कोई किराएदार आता है तो उसका सत्यापन जरुरी है।