एलडीए ने STF को सौंपी फर्जीवाड़े की फाइले, 13 भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री...दर्जन भर अफसरों की नींद गायब

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 11:46 AM (IST)

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में दाग लगाने वाले पूर्व उपाध्यक्ष, सचिव, सहित कई अफसरों की नीद गायब हो चुकी है, दरअसल एसटीएफ ने फर्जीवाड़े में शामिल सभी अधिकारियों पर शिकंजा कसा है। वहीं, इस मामले में एलडीए ने STF को फर्जीवाड़े की फाइले सौंप दी। जांच के दौरान  13 भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री मिली है। वहीं, करीब  84 भूखंड जांच के दायरे में है। 

गोमती नगर विस्तार के सबसे अधिक भूखंड है। इनकी संख्या अफसर तो नब्बे बता रहे हैं, लेकिन सूची करीब 86 के आसपास बताई जा रही है, जो भेजी गई है। यह भूखंड तीस वर्ग मी. से समायोजित करके 112 वर्ग मी., 200 वर्ग मी और 300 वर्ग मीटर में किए गए। इससे प्राधिकरण को अरबों रुपये के राजस्व की हानि हुई। अब देखने है कि क्या स्पेशल टास्क फोर्स रजिस्ट्री निरस्त करवानी के लिए संस्तुति करता है या फिर ऐसे समायोजन व फर्जीवाड़ा में जो राजस्व का नुकसान हुआ, उसकी भरपाई दोषियों से वसूली जाती है।
 

Content Writer

Imran