दलगत राजनीति छोड़कर देशहित में सोचे BJP- कांग्रेसः मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 12:06 PM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर कोरोना संकट के बीच भी घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उनपर तंज कसा है। बसपा प्रमुख ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कोरोना महामारी के चलते जब देश की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है तब भी खासकर बीजेपी व कांग्रेस इसकी आड़ में घिनौनी राजनीति कर रहीं हैं।

दलगत राजनीति से ऊपर उठे BJP- कांग्रेस
मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि इस समय पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में सोचना चाहिए।  अब चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर भी इनमें आरोप-प्रत्यारोप जारी है, जो देशहित में उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ ही दूसरे पड़ोसी देश नेपाल के साथ भी सीमा विवाद अब काफी गंभीर रूप धारण करता जा रहा है। ऐसे में देश की सभी राजीतिक पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में ही सोचना चाहिए। साथ ही, ऐसे मामलों में यदि केन्द्र सरकार सबको विश्वास में लेकर चले तो यह बेहतर होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static