भाई शिवपाल को छोड़ बेटे अखिलेश के पाले में नजर आए मुलायम सिंह! दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 06:05 PM (IST)

इटावा: यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही चाचा और भतीजे में रार की खबरें आ रही हैं। इस पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से अखिलेश यादव के साथ है। नेताजी ने कहा कि सभी समाजवादी एकजुट होकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ना केवल खड़े हों, बल्कि उनको ताकत देने का भी काम करें। सभी मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करें।

बता दें कि चुनावी नतीजों के बाद से अखिलेश और शिवपाल के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। जिसकी खबरें मीडिया में काफी चर्चा में रही हैं। ऐसे में शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। यही कारण है शायद मुलायम अखिलेश के पाले में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बीच यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ योगी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी कह चुके हैं कि भाजपा को अब किसी भी पार्टनर की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उत्तर प्रदेश की सरकार ना केवल पूर्ण बहुमत में हैं बल्कि दो तिहाई बहुमत भी उसके पास है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj