बातें छोड़कर काम करें योगी सरकार के मंत्री: RLD

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 08:53 AM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने कहा है कि योगी सरकार को बातें बनाने के बजाय विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर जनता के सामने लाने की जरूरत है। डॉ. अहमद ने कहा कि ग्राम्य विकास मंत्री 15 नदियों का पुर्नरूद्वार करने की बात कह रहे हैं जो किसी भी सूरत में विश्वास के काबिल नहीं हैं क्योंकि गंगा की सफाई का अभियान पूरे 5 वर्ष तक नहीं पूरा किया जा सका जबकि अरबों रूपए के बजट का बंदरबांट किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की दूसरी नदी गोमती भी पवित्र नदियों में है और वर्तमान सरकार के सवा 2 साल के शासन में उसे गन्दे नालों से मुक्त नहीं किया जा सका और आज भी राजधानी के सभी गंदे नाले गोमती में गिर रहे हैं। जल प्रदूषण बढा रहे हैं और सरकार अपनी नाक के नीचे सब देख रही है। चूंकि नदियों की सफाई का बजट नदियों की तलहटी में खर्च होता है जो जनता को केवल आकड़ों के रूप में देखने को मिलता है। यह स्थिति नहरों की सफाई की है जिसमें प्रतिवर्ष हजारों करोड़ का बजट खर्च होता है और नहरों की सिल्ट जैसी की तैसी मिलती है।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा लगता है कि जिस प्रकार लोकसभा चुनावों में देष की जनता से विकास के नाम पर आगे 5 साल मांगा गया। उसी प्रकार 5 साल तक राज्य सरकार भी केवल जुमलेबाजी और आकडों पर काम करना चाहती है। आने वाले 12 विधानसभा के उपचुनावों में ही सरकार के विकास की पोल खुल जाएगी और एक भी सीट जनता भाजपा को जिताकर नहीं देगी।

Anil Kapoor