मां हो गई निर्दई: कलेजे के टुकड़े को मरने के लिए छोड़ा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 07:20 PM (IST)

मथुरा: एक मां कितनी निर्दई हो सकती है इसका साक्षात प्रमाण जनपद मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला। यहां थाना वृंदावन पुलिस को सूचना मिली कि चामुंडा घाट के पास यमुना नदी में एक नवजात शिशु तसले में बह रहा है। मामले की जानकारी होते ही इलाका पुलिस चामुंडा घाट पहुंच गई। जहां स्थानीय लोगों ने यमुना नदी से नवजात को तसला सहित पहले ही बाहर निकाल लिया।नवजात शिशु लोहे के तसले में सफेद अंगोछा में लिपटा हुआ था, जिसे किसी के द्वारा यमुना नदी में मरने के लिए बहा दिया गया था। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने चाइल्ड केयर लाइन मथुरा को इस संबंध में सूचना दी और चाइल्ड केयर लाइन मथुरा के सहयोग से पुलिस द्वारा नवजात शिशु को उपचार के लिए जिला अस्पताल के नवजात शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद पता चला कि बच्चा एकदम स्वस्थ है लेकिन वह ट्रांसजेंडर है। फ़िलहाल पुलिस द्वारा बच्चे के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
PunjabKesari
चिकित्सक ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर के के माथुर ने बताया कि आज चाइल्ड लाइन मथुरा और पुलिस एक नवजात शिशु को यहां पर लेकर आए थे। पुलिस को वृंदावन में नदी में बहता हुआ शिशु मिला था। बच्चे को देखने पर उसका परीक्षण करने पर पता चला कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है ,3 किलो 300 ग्राम बच्चे का वजन है .लेकिन वह ट्रांसजेंडर है, बाकी बच्चे में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। अस्पताल से आगे की कार्रवाई के बाद शिशु सदन में बच्चे को भेज दिया जाएगा।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static