जीवित बुजुर्ग को मृत दिखाकर लेखपाल ने कटाई पेंशन, निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 11:56 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में लेखपाल को एक जीवित वृद्ध को मृत दिखाकर पेंशन बंद कराना महंगा पड़ गया। उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।एसडीएम राठ अशोक कुमार यादव ने बताया कि राठ निवासी 62 वर्षीय ओमप्रकाश अग्रवाल जनवरी 2020 से जून 2020 तक वृद्दावस्था पेंशन मिलती रही। इसके बाद पेशन बंद हो गयी जब उसकों पेंशन बंद होने की सूचना मिली तो समाज कल्याण विभाग से जानकारी मिली कि लेखपाल ने ओमप्रकाश को मृत दिखाकर पेंशन काट दीथी।        

जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच तहसीलदार राठ व समाज कल्याण अधिकारी से करायी जिसमे में पाया गया कि ओमप्रकाश के साथ अन्याय हुआ है और ओमप्रकाश की पत्नी बीमार जो ग्वालियर के एक अस्पताल में इलाज करा रही है, लेखपाल की लापरवाही का खामियाजा ओमप्रकाश भुगत रहा है। इस पर लेखपाल योगेंद्र पटेल को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि राठ तहसील में सैकड़ो मामले है जिनमें अपात्रो को पेशन मिल रही है पात्र दर दर की ठोकरे खा रहे है। इसके बावजूद जिम्मेदार कार्रवाई से पीछे भाग रहे हैं और पात्रों के मजबूरी का फायदा उछा रहे हैं।

Content Writer

Umakant yadav