मैनपुरी: जेल में बंद लेखपाल की कोठी और जमीन कुर्क, भ्रष्टाचार कर बनाई थी करोड़ों की संपत्ति

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 08:29 AM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए लेखपाल की कोठी और जमीन की गुरूवार को कुर्की की गई। बताया जा रहा है कि कुर्की की गई सम्पत्ति की कीमत साढ़े 5 करोड़ रुपए है। लेखपाल प्रदीपेंद्र 2 साल से निलंबित चल रहे हैं और 10 दिन पहले इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेजा था।

उपजिलाधिकारी सदर और तहसीलदार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ लेखपाल प्रदीपेंद्र के निवास मोहल्ला राजा का बाग में छापा मारकर कुर्की की कार्रवाई की। कुर्की की गई कोठी और जमीन की कीमत साढ़े 5 करोड़ आंकी गई है।

उल्लेखनीय है कि मैनपुरी शहर के मोहल्ला राजा का बाग निवासी लेखपाल की तैनाती भोगांव तहसील क्षेत्र में थी। तैनाती के दौरान लेखपाल प्रदीपेंद्र ने करोड़ों की जमीन हेरा-फेरी कर अपने और अपने लोगों के नाम कर ली थी। मामला खुलने पर जिला प्रशासन ने मामले की जांच कराई जिसमें बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार प्रदीपेंद्र जेल में है और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static