दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेंदुए की दर्दनाक मौत, गाड़ी से टकराकर तड़पते हुए तोड़ा दम; सुरक्षा पर उठे सवाल

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 11:03 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर देर शाम एक हादसे में एक तेंदुए की मौत हो गई। ये हादसा काशी टोल प्लाजा के पास हुआ जहां अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदुए ने तड़पकर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई तो उनमें हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के काशी टोल प्लाजा के दिल्ली-मेरठ हाईवे पर गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक नर तेंदुए की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया और घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। आनन-फानन में पुलिस के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मृत तेंदुए के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वन विभाग की टीम के साथ पुलिस भी इलाके के सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। जिससे कि पता लग सके की कौन से वाहन से इस तेंदुए की टक्कर लगने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय पहले थाना क्षेत्र के ही इलाके में तेंदुए को देखे जाने की टीम को सूचना दी गई थी लेकिन वन विभाग की टीम ने इसे अफवाह बताया था।
PunjabKesari
इस घटना ने एक बार फिर से वन्यजीवों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं में उनकी मौत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे जैसे व्यस्त राजमार्गों पर वाहनों की तेज रफ्तार वन्यजीवों के लिए घातक साबित हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाही के लिए अंडरपास या ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static