यूपी में इस गांव में तेंदुए के दहशत से घरों के अंदर रहने को मजबूर लोग

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 04:19 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई देने पर दहशत का माहौल है। तेंदुए की दहशत से लोग इतने डरे हुए हैं कि वो लोग अपने खेत पर भी नहीं जा पा रहे हैं। वहीं वन विभाग ने गांव में पहुंचकर ड्रोन कैमरे का प्रयोग कर तेंदुए को तलाशने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें डर सता रहा है कि कहीं तेंदुआ उनके जानवरों को अपना शिकार ना बना ले।

बता दें देवबंद क्षेत्र में पहले भी कई बार तेंदुआ देखा जा चुका है, गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने आज ड्रोन कैमरे से तेंदुए का सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। वन विभाग के रेंजर का कहना है कि खेतों में जो पैरों के निशान मिले हैं। उससे जानकारी जुटाई जाएगी कि यह किस प्रजाति का कैट स्पाइसेस है। उन्होंने बताया की तेंदुए की तलाश को लेकर उनकी पूरी टीम साथ आई हुई है जोकि ड्रोन कैमरे से भी तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है।


 

Tamanna Bhardwaj