बिजनौर में तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला, 2 शिकारियों ने मुंह में डंडा डाला, तीसरे ने बांधे पैर फिर...

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 08:58 PM (IST)

बिजनौर: यूपी के बिजनौर के गंगोड़ा जट में कुछ शिकारियों ने एक गुलदार को पीट- पीटकर मार डाला। गुलदार के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। बता दें कि कुछ शिकारियों ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए खेतों में जाल लगा रखे थे, लेकिन गन्ने के खेत में जंगली जानवर का पीछा करते करते एक गुलदार शिकारियों के जाल में फंस गया। इसके बाद फिर क्या था, जो हुआ उसे देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

जाल में बंधे बेजुबान पर शिकारियों ने इतने डंडे और घूसों की बौछार किया कि बेजुबान गुलदार बुरी तरह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और गुलदार को पिंजरे में बंद किया, लेकिन पिटाई में बुरी तरह घायल हुए गुलदार की 10 मिनट बाद ही मौत हो गई। बिजनौर के डीएफओ अनिल पटेल ने हल्दौर थाने में जिस खेत में जाल लगाकर शिकार किया जा रहा था उसके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

सोशल मीडिया पर गुलदार का वीडियो वायरल होने के बाद अब शिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। अब देखना होगा की बेजुबान जानवरों का शिकार करने वाले आखिर कबतक सलाखों के बाहर रहेंगे। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj