कानपुर में सिखाया गया लॉकडाउन उल्लंघन करने पर सबक का पाठ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 03:34 PM (IST)

कानपुरः कानपुर की पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अपनी तरह से सबक सिखाना शुरू कर दिया है। पूरे देश के लोग लॉकडाउन के चलते घरों में कैद हैं। बाजार भी बंद कर दिए गए हैं, उसके बावजूद भी कुछ शरारती लोग सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसे में पुलिस लोगों को समझाने के बाद अब अपने स्तर पर कार्रवाई करने के लिए उतारू हो गई है।

इसी कड़ी में मंगलवार को कानपुर शहर में पुलिस ने कई जगह तो बेवजह घूम रहे लोगों के गाड़ियों के चालान काटे या फिर उनको मुर्गा बनाकर सबक सिखाया। वहीं कुछ देर बेइज्जत करने के बाद पुलिस ने सभी घूम रहे लोगो को हिदायत देकर छोड़ दिया। कुछ ऐसा ही नजारा  कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को पहले समझाया बाद में उन को मुर्गा बनाकर हिदायत देकर छोड़ दिया। 

Tamanna Bhardwaj