Kaushambi: 21 साल पुराने हत्या के मामले में एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्र कैद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 12:38 AM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में हत्या के 21 साल पुराने मामले में स्थानीय अदालत ने सोमवार को एक ही परिवार के 5 लोगों को आजीवन कारावास और 29 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।       

अभियोजन पक्ष के अनुसार सराय अकिल थाना क्षेत्र के बसुहार गांव में वर्ष 2001 में चंद्रधर, लक्ष्मीधर, छोटेलाल, मनोज कुमार और अनिल ने मिलकर गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले की विवेचना के उपरांत सभी के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया। इसकी सुनवाई एडीजे प्रथम की अदालत में शुरू हुई।

अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सभी 05 अभियुक्तों को हत्या का दोषी करार दिया। अदालत ने सभी अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 29-29 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static