Bulandshahr News: व्यापारी के बेटे के अपहरण मामले में 8 लोगों को उम्रकैद, 10-10 हजार रुपए लगा जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 11:15 AM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले की एक अदालत ने एक टाइल्स व्यापारी के बेटे के अपहरण के मामले में 8 लोगों को उम्र कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। बता दें कि एक फरवरी 2021 को दुकान से घर जाते हुए कुछ कार सवार लोगों ने व्यापारी के बेटे का अपहरण कर लिया था।



जानें क्या है पूरा मामला?
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कुश कुमार ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली नगर इलाके के अमर माया कॉलोनी निवासी टाइल्स व्यापारी विजय सिंह का बेटा गौरव एक फरवरी 2021 की सुबह दुकान जाने के लिए अपने घर से निकला था और इस दौरान कार सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। उन्होंने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल की गई कार के चालक को पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा था और उसकी निशानदेही पर गौरव को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया था।



आरोपी राजकुमार 5 बार जा चुका है जेल
कुमार के अनुसार, पुलिस ने मौके से कालू और उसकी पत्नी अन्नू, राजकुमार और उसकी पत्नी कोमल और बेटे भारत, देवेंद्र और इकबाल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी तेजवीर भागने में कामयाब रहा जिसे बाद में पकड़ लिया गया। कुमार ने बताया कि गौरव के घर के सामने रहने वाले राजकुमार ने उसके अपहरण की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि राजकुमार लूट और हत्या की कोशिश आदि मामलों में 5 बार जेल जा चुका है और वह शुभचिंतक बनकर गौरव के पास आता-जाता था। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सोमवार को सभी 8 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

Content Editor

Harman Kaur