तीन घरों का बुझा चिराग: बर्थडे पार्टी कर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, मची चीख पुकार
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:37 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सोनीपत के मुरथल में बर्थडे पार्टी शामिल होने गए चार दोस्त सड़क हादसे के शिकार हो गए। हादसा इतना भीषण था कि घटना स्थल पर ही तीन की मौत हो गई जबकि एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
बर्थडे पार्टी करके घर लौट रहे थे घर
मिली जानकारी के मुताबिक जब चारो दोस्त बर्थडे पार्टी करके घर लौट रहे थे इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उसमें सवार तीन दोस्तों की मौत व चौथा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे से परिवारों में कोहराम मचा है जबकि गांवों में शोक छाया है।
बागपत के रहने वाले हैं मृतक
पुलिस ने बताया सभी यूपी के बागपत के रहने वाले हैं जिसमें सचिन यूपी के बागपत के सिरसली का रहने वाला और प्रिंस,शेखर,विशाल बिनोली के रहने वाले थे। ये चारों दोस्त थे और बीती देर रात मुरथल के ढाबे पर खाना खाने आए थे,लेकिन वापिस जाते समय हादसे का शिकार हो गए और तीन दोस्तों की मौत हो चुकी और विशाल का इलाज जारी है। फिलहाल बहालगढ़ थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फिलहाल पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। घटना की बालागढ़ थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। हादसे से परिवारों में कोहराम मचा है। पीड़ित स्वजन को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक घनिष्ठ दोस्त थे। अक्सर एक साथ रहते थे। फिलहाल तीनों दोस्त की मौत के बाद लोग सदमे में हैं।