UP में हुई हल्‍की से मध्‍यम बारिश, गरज के साथ पड़ी बौछारें

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 11:23 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों में गरज के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी सूचना के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़े। सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बहराइच, सीतापुर, गोरखपुर और शाहजहांपुर में बारिश दर्ज की गई। झांसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। 

विभाग ने 18 जुलाई को राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने का अनुमान व्यक्त किया है, वहीं 19 जुलाई और 20 जुलाई को राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static