बिजली के नंगी तारों ने ली एक मासूम की जान, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 06:53 PM (IST)

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 3 वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नंगे तार से इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा को चार्ज करने के दौरान बच्चे ने उसे हाथ लगा लिया। जिसके चलते वह करंट की चपेट में आ गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला मसूरी डासना के उस्मान कॉलोनी का है। यहां इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा को बिजली के नंगे तारों से चार्ज किया जा रहा था। वहीं करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। बच्चा काफी देर तक रिक्शे के पास पड़ा रहा। कुछ देर बाद उसके परिजन वहां पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। तभी बच्चे के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है।

मृतक समीर के पिता राजुदीन का आरोप है कि इलेक्ट्रिक रिक्शा को बिजली के खुले तारों से ही चार्ज किया जा रहा था। इसकी शिकायत कई बार मोहल्ले वालों ने भी की थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। 

Tamanna Bhardwaj