अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में नहीं मिलेगी शराब, 15 km के अन्दर की दुकानों के लाइसेंस निरस्त

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 07:23 PM (IST)

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर भगवान राम की नगरी अयोध्या में शराब पर रोक लगा दी गई। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि रामगढ़ी का मंदिर के आस-पास यह नियम पहले से था। लेकिन सरकार के आदेश के बाद अब पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र से लेकर 15 किलो मीटर के अन्दर की सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अब 15 किलो मीटर के अन्दर के शराब की दुकान को लाइसेंस नहीं मिलेगा। जो लाइसेंस पहले से था उसे तत्काल निरस्त कर दिए गए हैं।  मंत्री ने बताया कि वृंदावन में यह नियम पहले से था लेकिन मथुरा में भी अभी हाल ही में निर्णय लिया गया है कि वहां ऐसे कई वार्ड छांटे गए  है। करीब 22 ऐसे वार्ड हैं, जिनको शराब मुक्त किया गया है  वहां शराब की दुकान नहीं खुलेगी। वहां पूरी तरीके से शराबबंदी कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static