संपर्क फार समर्थन अभियान के तहत साहित्यकारों से मिले CM योगी, गिनाई केन्द्र की उपलब्धियां

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 05:04 PM (IST)

गोरखपुरः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संपर्क फार समर्थन अभियान के तहत गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साहित्यकारों एवं समाजसेवियों के आवास पर जाकर मुलाकात की और केन्द्र सरकार के चार वर्षों के कार्यों पर आधारित पुस्तिका भेंट की। 

योगी ने दौरे के अंतिम दिन साहित्यकार प्रो. के सी लाल, गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष एवं समाजसेवी सरदार जसपाल सिंह और शिक्षा विद डॉ. एल पी पान्डेय के आवास जाकर मुलाकात की केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ..सबका साथ सबका विकास.. का नारा देकर जनता के बीच जा रही है और विकास में सबका सहयोग चाहती है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। 

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने चार साल के कार्यकाल में जिन जिन क्षेत्रों में देश को नई दिशा दी है उसकी जानकारी देने के लिए अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वह एक भारत श्रेष्ठ भारत और सबका साथ सबका विकास अभियान का हिस्सा हैं।

Ruby