'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' का ऐतिहासिक पल: PM मोदी ने देखा भारतीय वायु सेना का एयर शो, जमीन से आसमां तक विमानों की हुई गर्जना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 04:17 PM (IST)

सुलतानपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरक्यूलिस सी 130 जे विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने सुलतानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की आगवानी की।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने को बेताव लोगों की भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है। एक्सप्रेस वे पर 3.2 किमी की लंबी हवाई पट्टी से प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई, मिराज, जगुआर, एएन समेत विभिन्न विमानों के ‘एयर शो' देखे। जिसके बाद प्रधानमंत्री अपने गंतव्य स्थान दिल्ली के रवाना हो गए। 





 
 

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का ऐतिहासिक पल: भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों का एयर शो-

  • भारतीय विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस से PM मोदी दिल्ली के लिए रवाना। 
  • एयर शो में 'भारत की सामारिक शक्ति' का दिखा प्रदर्शन।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुखोई, मिराज, जगुआर, एएन ने दिखाया हवाई करतब।
  • सुलतानपुर के निवासी प्लाइट लैफ्टिनेंट सूर्य देव सिंह ने सुखोई का दिखाया जलवा।
  • एएन-32 ने भी दिखाया अपना करतब।  
  • वायु सेना के सी-130जे ने दिखाया अपना जलवा। 
  • वायु सेना के विमान एएन-21 की एक्सप्रेस वे पर हुई लैंडिग।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान 'मिराज 2000' की हुई लैंडिग।
  • प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों का देख रहे एयर शो।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'भारत माता की जय' के नारे के साथ शुरू किया उद्बोधन
  • पहले यूपी की कानून व्यवस्था बेहद खराब थी।
  • आज यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है।
  • पिछली सरकारों ने यूपी के विकास पर ध्यान नहीं दिया और प्रदेश वायियों के साथ नाइंसाफी की। 
  •  सपा सरकार पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि यूपी की पिछली सरकारों ने मेरा साथ नहीं दिया।
  • मोदी ने पूर्वांचल की धरती को नमन कर शुरू किया संबोधन। 
  •  प्रधानमंत्री ने कहा कि 1857 की लड़ाई मा इहां के लोग अंग्रेजो का छठी का दूध याद दिलायी देवेगे। यहां की धरती मा स्वतंत्रता संग्राम की खुशबू आयी बा।
  • ये यूपी के विकास का एक्सप्रेस वे। 
  • सीएम योगी ने पीएम मोदी को भगवान श्रीराम के मंदिर की मॉडल को भेंट किया। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, धर्मवीर प्रजापति और सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी, लंभुआ विधानसभा से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी मौजूद हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ से गाजीपुर तक बने 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।
  • सभा स्थल पर लाखों लोग अपने प्रिय नेता को देखने सुनने और रणकौशल में पारंगत वायुसेना के हुनर को देखने के लिये जमा है।
  • इस ऐतिहासिक पल को कवर करने के लिये देश दुनिया के पत्रकार छायाकर इंतजार कर रहे है।
  • मंच पर प्रदेश के औद्योगिक विकास राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति व्यवस्था का बारीकी से जांच पड़ताल कर रहे हैं।
  • मंच से व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओ को जनता को व्यवस्थित ढंग से बैठाने का आह्वान कर रहे हैं।

       

जिले में जयसिंहपुर तहसील के अरवल कीरी करवत गांव में स्थित कार्यक्रम स्थल पर तिल रखने की जगह नहीं बची है। पीएम मोदी 01. 20 बजे 130 जे विमान से कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां बहुप्रतीक्षित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने के पश्चात वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वायुसेना का एयर शो होगा जिसमें 02.50 बजे मिराज 2000 विमान एक्सप्रेसवे को चूमेंगे जिसके बाद मालवाहन एएन 32 विमान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतर कर एक्सप्रेस वे की मजबूती का प्रमाण देंगे। 3 बजकर पांच मिनट पर एक मिराज,दो सुखोई और दो जगुआर विमान फ्लाईपास्ट करेंगे और हवा में करतब दिखायेंगे। इसके बाद तीन सूर्य किरण विमान और दो सुखोई विमान आसमान में अपनी छटा बिखेरेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी करीब 03.45 बजे सी 130 जे विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।


बता दें कि करीब 22 हजार 500 करोड़ रूपये की लागत से बन कर तैयार 341 किमी लंबे सिक्स लेन का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश को पिछड़ेपन के दंश से उबारने में मदद करेगा। यह एक्सप्रेस वे लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी,अमेठी,अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ, मऊ होते हुये बिहार सीमा के नजदीक गाजीपुर तक जाएगा। एक्सप्रेसवे पर आपात स्थिति में लड़ाकू विमानों की लैडिंग के लिए हवाई पट्टी बनायी गयी है। एक्सप्रेसवे का संपर्क आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे से किया गया है जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को दिल्ली तक की यात्रा करने में सुविधा के साथ साथ समय की बचत होगी।

Content Writer

Umakant yadav