LIVE Update: सातवें चरण की 54 सीटों पर मतदान खत्म, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 05:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म है। सांतवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में कुल 54 विधान सभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं। 

 

 

 

S.no विधानसभा क्षेत्र 9.00 AM 11.00 AM 1.00 PM 3.00PM 5.00PM
1. आजमगढ़ 07.57% 20.09% 34.60% 42.28% 52.00%
2. मऊ 08.96% 24.33% 37.08% 46.68% 55.86%
3. जौनपुर 10.00% 19.00% 36.92% 47.18% 53.61%
4. गाजीपुर 08.71% 20.00% 34.45% 46.28% 53.68%
5. चन्दौली 11.25% 24.00% 38.45% 50.79% 50.79%
6. वाराणसी 08.71% 22.19% 33.30% 43.76% 52.79%
7. मिर्जापुर 08.81% 23.41% 38.10% 44.66% 54.95%
8. भदोही 07.41% 22.24% 35.59% 47.49% 54.31%
9. सोनभद्र 08.39% 19.00% 32.00% 49.79% 49.79%
  TOTAL 08.58% 21.55%   46.00%  


LIVE UPDATE:-

-चुनाव आयोग के मुताबिक 6:30 बजे के बाद आएंगे एग्जिट पोल

- गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में बीजेपी और बसपा एक भी सीट नहीं जीतेगी। हम वाराणसी की 8 में से 5 सीटों पर, चंदौली की 4 में से 3 सीटों पर, जौनपुर की 9 में से 7 सीटों पर जीत रहे हैं। हम पूर्वांचल क्षेत्र में 45-47 सीटें जीतेंगे: ओपी राजभर
PunjabKesari

- केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (सोनेलाल), राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में डाला वोट|
PunjabKesari

- गाजीपुर में बसपा सांसद अफजल अंसारी ने वोट देने के बाद कहा कि  मैंने राज्य में महंगाई, बेरोजगारी जिले, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है
PunjabKesari

- अनुप्रिया पटेल सेन्ट मैरिज स्कूल में अपना वोट देने जाती हुई
PunjabKesari

- पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने गांव बन्सफा स्थित प्राथमिक विद्यालय नटकावीर बूथ से पत्नी श्रीकला सिंह(चेयरमैन) के साथ वोट देकर बाहर आते हुए।
PunjabKesari

 

https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/live-update-voting-begins-in-54-seats-of-seventh-phase-1559928

Koo App
पहले मतदान, फिर जलपान आज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। मैं सातवें चरण की विधानसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने क्षेत्र के विकास, सुशासन व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें। - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 7 Mar 2022

Koo App
आज लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट दिया। आपका एक वोट, जातिवार जनगणना, 300 यूनिट फ्री बिजली, निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार, युवाओं को रोज़गार नौकरी, छुट्टा जानवर से निजात दिलवाएगा। दलितों-पिछड़ों- अल्पसंख्यकों और सभी पर हो रहे वार का जबाब वोट से मिलेगा। मैं क्षेत्रवासियों से आग्रह करता हूँ कि आप अपना वोट ज़रूर दें एवं ऐसी सरकार का चयन करें जो प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान दे और - Shailendra Yadav Lalai (@ShailendraLalai) 7 Mar 2022

 

-  मऊ में 100 साल के मोहम्‍मद नसरुद्दीन ने वाट डालकर मिसाल पेश की है। जिले के नगर क्षेत्र निवासी नसरुद्दीन ने लोगों से अच्‍छे प्रतिनिधि चुनने की अपील भी की। परिजनों ने उन्‍हें व्‍हीलचेयर पर बिठाकर मतदान केंद्र तक लाया था। 
PunjabKesari

 

- समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाया है कि, मऊ जिले की मधुवन विधानसभा 353 के बूथ संख्या 154 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

- सोनभद्र जनपद की महत्वपूर्ण घोरावल 400 सीट पर सपा प्रत्यासी रमेश चंद्र दुबे ने अपनी माता के साथ किया मतदान 
PunjabKesari

- भदोही में सखी मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद सेल्फी प्वाइंट में महिला मतदाता
PunjabKesari

- मंत्री नीलकंठ तिवारी ने डाला वोट, लोगों से किया मतदान करने की अपील
PunjabKesari

-  परिवार के साथ वोट देने पहुंचे उत्तरी के विधायक व मंत्री रविंद्र जयसवाल
PunjabKesari

- जौनपुर में मंत्री गिरीश यादव मतदान करने पहुंचे।
PunjabKesari

- यूपी के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने वाराणसी के गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, मालदहिया में वोट डाला
PunjabKesari

- वाराणसी में बीते कुछ समय से EVM खराब है। उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, मंत्री रविंद्र जायसवाल वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं। यह मामला उत्‍तरी सीट की बूथ संख्‍या 311 का है।
PunjabKesari

- वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे यूपी के मंत्री रवींद्र जायसवाल कहते हैं कि हम वाराणसी में सभी सीटें जीतेंगे।
PunjabKesari

- हल्की चहलकदमी के साथ शुरू हुआ काशी में मतदान , सेल्फी लेकर वोटर ने प्रकट किया अपना उत्साह
PunjabKesari


PunjabKesari
इस चरण में इन जिलों पर मतदान
सातवें और अंतिम चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही तथा सोनभद्र जिलों में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है और पोलिंग टीम गंतव्य पर पहुंच चुकी है।
PunjabKesari
इन संवेदनशील जिलों में 4 बजे तक होगी वोटिंग 
चंदौली के चकिया (सु) तथा सोनभद्र जिले के राबटर्सगंज एवं (सु) में मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा, जबकि अन्य 51 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। सप्तम चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.09 करोड़ पुरूष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
PunjabKesari
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर 
अंतिम चरण के चुनाव में योगी सरकार के जिन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है उनमें परिवहन मंत्री अनिल राजभर शिवपुर सीट से, स्टांप एवं पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल वाराणसी उत्तर सीट से, पर्यटन मंत्री नीलकांत तिवारी वाराणसी दक्षिण सीट से और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मड़िहान सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। इनके अलावा इस चरण के चुनाव मैदान में डटे अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री दारासिंह चौहान शामिल हैं।

हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए चौहान मऊ जिले की घोसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा भाजपा के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की मौजूदा विधायक पत्नी अल्का राय गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव मैदान मेें हैं। सुभासपा के अरविंद राजभर शिवपुर सीट पर परिवहन मंत्री अनिल राजभर को चुनौती दे रहे हैं। पूर्व भाजपा सांसद कृष्ण प्रताप सिंह जौनपुर की मल्हनी सीट पर डटे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला सपा के लकी यादव से है। लकी, पूर्व सपा सांसद पारस नाथ यादव के पुत्र हैं। मऊ सीट पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि जौनपुर जिले की शाहगंज सीट पर मौजूदा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई को सपा ने बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है।

2017 के आंकड़ों पर एक नजर...
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों ने सातवें चरण की 54 सीटों में से 36 पर जीत हासिल की थी, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने 11 और बहुजन समाज पाटर्ी (बसपा) ने छह सीटों पर जीत का सेहरा बांधा था। वर्ष 2017 में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पाटर्ी (सुभासपा) इस चुनाव में सपा गठबंधन का हिस्सा है। गाजीपुर और मऊ में खासा जनाधार रखने वाली सुभासपा की प्रतिष्ठा का इम्तिहान इसी चरण में होगा वहीं मिर्जापुर में भाजपा की सहयोगी अपना दल एस तो जौनपुर और आजमगढ़ में सपा को अपनी उम्मीदों में खरा उतरना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static