जेवर हवाई अड्डे के लिए मिलने वाली धनराशि से स्थानीय किसानों को मिलेगा न्याय: योगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 11:58 AM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया कि जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिगृहीत की गई जमीन के लिए मिलने वाली धनराशि से नाखुश स्थानीय किसानों को न्याय मिलेगा।

जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन से मुद्दे का समाधान करने के लिए कहा और 8 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा है। ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की यात्रा के दौरान किसानों के साथ चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए।

विधायक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसानों को आश्वासन देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा और उनकी जमीन का उचित मुआवजा उन्हें दिया जाएगा। मैं उनसे यह भी कहना चाहता हूं कि वे विपक्ष द्वारा गुमराह नहीं हो।

Deepika Rajput