लॉकडाउनः रक्त दाताओं को विशेष छूट के साथ पास जारी करेगा जिला प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 07:00 PM (IST)

बलियाः खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के जिला अस्पतालों में स्थित ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। लॉकडाउन के चलते रक्त शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन रक्तदाताओं को विशेष छूट देने के साथ लॉकडाउन में आने -जाने के लिए पास जारी करेगी।

बता दें कि शासन के निर्देश के क्रम में सरकारी व निजी ब्लड बैंकों में खून की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है। कोविड-19 के चलते रक्त शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। थैलीसीमिया, सिकल सेल और एनीमिया जैसे रोगियों के लिए नियमित रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में रक्त शिविरों का आयोजन आवश्यक है। रक्तदाताओं को लॉकडाउन में विशेष छूट का प्रावधान है। शिविरों तक आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा मुहैया कराने, लॉकडाउन में पास और रक्तदान के बाद विशेष प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Author

Moulshree Tripathi