लॉकडाउन का कमाल, सहारनपुर से दिखने लगी हिमालय रेंज की पहाडिय़ां

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 05:03 PM (IST)

सहारनपुर: कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है। वाहन-फैक्ट्री सब बंद होने से हवा साफ व धूल-धुएं से मुक्त हो गई है। प्रकृति के नजारे आम हो गए हैं। जी हां, नीले आसमान में दृश्यता का आलम यह है कि सहारनपुर से अपर हिमालयन रेंज की पहाडिय़ां तक आसानी से देखी जा रही हैं।

ऐसे ही कुछ खुशनुमा पल सहारनपुर के इनकम टैक्स अधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह ने अपने कैमरे में कैद किए है। दुष्यंत सिंह के अनुसार शाम बारिश के बाद नजारा देखकर वह भी एक बार चौक गए। चकराता से ऊपर की और गंगोत्री-यमुनोत्री पर्वत शृंखला की बंदरपूंछ आदि की पहाडिय़ां साफ दिखाई दे रही थीं। इसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
PunjabKesari
दुष्यंत सिंह की अध्यापक पत्नी निधि बताती हैं कि यह पहाडिय़ां करीब 200 किलोमीटर दूर हैं। खास है कि अभी तक वायुमंडल में पसरे घने प्रदूषण के चलते देहरादून-मसूरी की पहाडिय़ां भी कभी-कभार बारिश के बाद मुश्किल से दिखाई देती थी, लेकिन आज अपर हिमालयन रेंज की पर्वत शृंखलाएं सहारनपुर से दिखाई दे रही हैं।

हवाओं को साफ व प्रदूषण मुक्त बनाने का जो काम पूरी सरकारी मशीनरी न कर पाई उसे लॉकडाउन ने कर दिखाया। लॉकडाउन के चलते वाहन फैक्ट्री सब बंद होने से धूल धुंए के साथ हवा में हानिकारक गैसें आदि का प्रभाव खत्म हो गया और लोगों ने पहली बार प्रकृति को इतनी नजदीक से देखा और उसकी अप्रतिम सुंदरता का अहसास किया है।

प्रदूषण विभाग के अनुसार, लॉकडाउन के चलते हवाओं की गुणवत्ता में करीब 35त्न तक सुधार है। जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई लेवल 70 पर आ गया है। जो दिवाली के आसपास 300 के पार पहुंच जाया करता था और 120-125 से कम तो कभी आता ही नहीं था। सहायक वैज्ञानिक अधिकारी गीतेश चंद्र कहते हैं कि लॉकडाउन में वाहन फैक्ट्री आदि सब बंद है। बारिश में धूल-धुंआ आदि सब धुल गया है तो आसमान साफ दिखेगा ही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static