गोरखपुर के तीन थाना क्षेत्र में कल से 10 अगस्त तक लॉकडाउन

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 01:28 PM (IST)

गोरखपुर: पूवी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 216 कोरोना संक्रमित पाये जाने और उसकी लगातार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए कल से 10 अगस्त तक जिले के तीन थाना क्षेत्रों में दुबारा पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पान्डियन ने सोमवार को यहां कहा कि गोरखपुर जिले के तीन थाना क्षेत्रों गोरखनाथ, राजघाट एवं कैन्ट में मरीजों की संख्या में तेजी से बढोतरी हो रही है । इसलिए ऐहतियात के तौर पर इन क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है । जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्यालय, बैंक और दवा की दुकाने खुली रहेगी और उसके कर्मचारी अपना पहचान पत्र दिखाकर आ जा सकेंगे।

इस समय जिले में प्रतिदिन एक हजार लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है इसलिए कोरोना के पॉजटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिला प्रशासन ने जिले के कुछ स्कूलों, स्पोटर्स कालेज में कोरोना के मरीजों की भर्ती शुरू की है जहां बेड, दवायें और चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। प्रशासन ने घरों में रहने और मास्क पहनकर जरूरी कार्यों के लिए ही सडक पर निकलने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static