लॉकडाउनः घर वापसी के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 02:50 PM (IST)

गाजियाबादः कोरोना वायरस के चेन रिएक्शन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलायन कर रहे लोगों को बसों के द्वारा उनके घर भेजने का निर्देश दिया है। जिससे दिल्ली यूपी बॉर्डर पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है।

बता दें कि CM ने कल ही पलायन कर रहे लोगों को उनके गृह जनपद भेजने का निर्देश दिया था। जिसके बाद ग़ाज़ियाबाद ज़िला प्रशासन ने बस का इंतज़ाम करके उन्हें अपने-अपने घर भेजने का इंतज़ाम किया है। जिस तरह से लोग सड़कों पर भारी संख्या में एकत्रित हो गए हैं इससे स्तिथि और भी गंभीर हो गई है। वहीं चारो तरफ जनसैलाब है प्रवासी मजदूरों को न तो कोरोना का खौफ है और न भूख-प्यास, गर्मी-बारिश की चिंता। छोटे-छोटे बच्चों को गोद में उठाए, सामान सिर पर लादे पुरुष-महिला, बुजुर्ग, बीमार अपने शहर जाने के लिए कोरोना के खतरे से बेपरवाह अपनी बारी के इंतजार में बस स्टैंड पर जमा हो गए हैं।

Tamanna Bhardwaj