लॉकडाउन फेज-3: UP में शराब की होम डिलीवरी पर योगी सरकार कर रही विचार

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 06:00 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। ऐसे में लॉकडाउन का फेज-3 चल रहा है। वहीं लॉकडाउन में कुछ छूट देने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर शराब की दुकानें खोलने का ऐलान किया। ऐसे में शराब की दुकानों पर भीड़ भी जमा हो रही है। इसे देखते हुए अब योगी सरकार शराब की होम डिलीवरी की सुविधा देने पर विचार कर रही है।

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने बताया कि सरकार दूसरे राज्यों में शुरू की गई इस व्यवस्था का अध्ययन कर रही है। अगर वहां यह सफल होता है तो UP में भी होम डिलीवरी की व्यवस्था पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में ऑनलाइन की बिक्री हुई है, उन राज्यों के परिक्षण के बाद बिक्री का विचार करेंगे।  उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ था, लेकिन अब नहीं हो रहा है।

शराब की बिक्री शुरू करने का मामला इलाहाबाद HC में विचाराधीन है और इस मामले में सरकार को 12 मई तक नोटिस का जवाब भी देना है। फैसले से पहले ही सरकार अब मदिरा के शौकीनों के घर तक शराब की डिलीवरी करने पर विचार कर रही है।

Author

Moulshree Tripathi