लॉकडाउनः अवैध शराब बेच रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 01:14 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन का पार्ट-2 शुरू कर दिया गया है। देश में केवल जरूरी सेवा ही चालू है, ऐसे में शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं शराब माफिया शराब की सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी बीच अलीगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में गैर कानूनी तरीके से शराब बेची जा रही है। इस पर पुलिस की आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की।

अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर-E के मकान नंबर सी-74 से 31 पेटी बियर और 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह और उसकी टीम ने छापेमारी की। पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 3 लाख रुपए बताया जा रहा है। अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। आबकारी की टीम ने बताया कि युवकों की पहचान दीपक जायसवाल, विनोद कुमार जायसवाल और श्याम जायसवाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि विधिक कार्रवाई करके जेल भेज दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static