लॉकडाउन: तब्लीगी जमात में शामिल 218 जमातियों को यूपी पुलिस ने किया चिन्हित

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 11:27 AM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को अपने आगोश में ले लिया है। जिसके लेकर देश में 21 दिनों का लॉकाडाउन घोषित किया गया है। इसके बावजूद दिल्ली के तब्लीगी जमात में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। ऐसे में ये देश के लिए काफी खतरानाक साबित हो सकता है। वहीं अब यूपी पुलिस की कार्रवाई में 218 विदेशियों को चिह्नित किया गया है, जो अलग-अलग समय पर टूरिस्ट वीजा पर प्रदेश में आए थे। वे प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में रह रहे थे। इनमें से कुछ विदेशी तबीलीग जमात के मरकज में भी शामिल हुए थे। मरकज में शामिल होने वाले विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट जब्त कर पुलिस ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने विदेशी नागरिकों को ठहराने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रयागराज की एक मस्जिद में बगैर जानकारी दिए रह रहे सात विदेशियों समेत 17 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें क्वारंटाइन कर 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

किन जिलों से मिले कितने जमाती?
प्रयागराज- अब्दुल्ला मस्जिद के मुसाफिरखाने में छिपे 7 विदेशियों समेत 17 मिले।
कानपुर- तबलीगी जमात में शामिल 11 विदेशी नागरिकों समेत 20 सैम्पल भेजे गए।
कानपुर में तब्लीगी जमात के 120 सदस्य चिह्नित।
हरदोई- मदरसे से पकड़े गए 11 संदिग्ध लोग।
कन्नौज- पकड़े गए 11 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे।
शाहजहांपुर- धार्मिक स्थल से मिले थाईलैंड के नागरिक।
बदायूं- मस्जिद में दूसरे प्रदेशों के लोग मिले।
लखीमपुर- बिहार के 12 जमाती मिले।
मुरादाबाद- दिल्ली मरकज से आए 36 जमातियों को भेजा गया आईसोलेशन सेंटर। तबलीगी जमात के संपर्क में आए कांठ में 15 लोग क्वारंटाइन।
रामपुर- रामपुर में तब्लीगी जमात से आए 17 की हुई ब्लड सैंपलिंग। निजामुद्दीन से लौटकर टांडा में आए 5 लोगों का लिया ब्लड सैंपल।
अमरोहा- अमरोहा से भी जमात में शामिल हुए थे 13 लोग।
जौनपुर- पुलिस ने बांग्लादेशियों  समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
भदोही- पुलिस ने बांग्लादेशियों समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
हाथरस- दिल्ली मरकज से लौटे पांच जमातियों समेत 42 पकड़े।

Ajay kumar