लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, UP पुलिस ने आठ लोगों पर दर्ज किया केस
punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 04:48 PM (IST)

बस्तीः कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में तेजी से कहर बरपा रहा है। ऐसे में लोग योगी सरकार के तमाम सख्तियों के बावजूद संभलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बस्ती जिले के रूधौली थाने में रविवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले आठ लोगों के विरूद्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बाबत पुलिस ने बताया कि रूधौली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले आठ लोगों घनश्याम,रवि,दुर्गेश,अजमत अली,शिवचंद्र,उस्मान,रियाज अहमद,आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि ये लोग कोरोना संक्रमण के सिलसिले में जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आरोपितयों के खिलाफ धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व 3 महामारी अधिनियम-1897 पंजीकृत किया है।