31 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, UP में नहीं मिलेगी छूट

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 07:11 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज अंतिम दिन है। इसी बीच केंद्र सरकार ने चौथे लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यह लॉकडाउन 31 मई तक चलेगा। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से जारी हुए आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकारें 31 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन कराना जारी रखें।

बता दें कि UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना संकट को दैखते हुए लॉकडाउन अभी न खुलने के संकेत पहले ही दे चुके थे। हालांकि अब केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक स्पष्ट कर दिया गया है कि लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। वहीं छूट न देने के पीछे का तर्क देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में बहुत सारे लोग बाहर से आए हैं। यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण समय है। हम नहीं चाहते कि कम्युनिटी स्प्रेडिंग हो।

 

 

Author

Moulshree Tripathi