लॉकडाउनः SO की विदाई में जमा हुई बिना मास्क पहने भीड़ तो सोशल डिस्टेंसिंग को रखा ताक पर

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 05:50 PM (IST)

सुल्तानपुरः कोरोना वायरस से जंग में बड़ा हथियार है सोशल डिस्टेंसिंग। वहीं उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के चांदा इलाके से लाइन हाजिर किए गए एसओ प्रवीण यादव ने विदाई के दौरान ऐसा जुलूस निकला कि सोशल डिस्टेंसिंग की बुरी तरह से धज्जियां उड़ती दिखाई दी।इस जुलूस में थाने के कुछ सिपाहियों के साथ ही क्षेत्र के लोग भी शामिल रहे। इन लोगों में अधिकतर ने मास्क भी नहीं पहना था। मामला सामने आने के बाद बुधवार देर शाम एसपी शिव हरी मीणा ने लाइन हाजिर एसओ को सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि एसपी शिवहरी मीणा ने बुधवार को चांदा थानाध्यक्ष प्रवीण यादव को लाइन हाजिर कर दिया था। जिस माहौल में लोगों को घर से निकलने तक की इजाजत नहीं है, उसमें विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने प्रवीण यादव को फूल मालाओं से लाद दिया।  जगह-जगह उन पर पुष्पों की बरसात की गई।  स्वागत की होड़ में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को बिल्कूल भी महत्व नहीं दिया।

एसओ की लापरवाही को देखते हुए एसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन उल्लंघन की सूचना मिली है। यह बहुत ही गंभीर मामला है जिसके बाद प्रवीण यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।

 

 

Author

Moulshree Tripathi