लॉकडाउन: यासूब अब्बास ने की मुसलमानों से घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 12:29 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद पॉजिटिव मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में तब्लीगी जमातियों ने इसमें घी डालने का काम किया है। देश के अलग-अलग राज्यों से जमाती मिल रहे हैं जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता यासूब अब्बास ने देश भर के मुसलमानों से घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की है।

मौलाना यासूब अब्बास ने लॉकडाउन को देखते हुए कहा कि सभी अपने-अपने घरों में रहे और नमाज अदा करें। कुछ दिन बाद ‘शब बरात’ है उस दिन भी सभी मुसलमान अपने घरों से अल्लाह की इबादत करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी घातक महामारी से इटली, चायना, अमेरिका के हालात खराब हो गए हैं जो टॉप 10 के मेडिकल में शामिल हैं। हमारा देश 100 नंबर के बाद आता है। खुदा न करें अगर कोरोना की हवा फैल गई तो देश में बहुत लोग मरेंगे।  यासूब ने कहा कि बेहतर यही होगा कि पीएम मोदी और डॉक्ट्रस की हिदायत पर सभी अमल करें।    

Ajay kumar