लॉकडाउनः मरीज को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 02:19 PM (IST)

मैनपुरीं: स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी नाकामी सामने आई है। जहां लॉकडाउन के दौरान एंबुलेंस न मिलने से मैनपुरी में एक युवक महिला को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 मामला मोहल्ला कटरा गांव का है। जहां पर 42 वर्षीय गुड्डी देवी की सुबह तबियत खराब हो गयी। परिजनों ने 102 नंबर पर काल करके बताया तो उन्होंने 108 पर फोन करने के लिए कहा। 108 पर फ़ोन किया तो एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी द्वारा अपनी वजह बता कर सेवा देने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद परिजन महिला को ठेले पर ही लिटा कर जिला अस्पताल ले आए। यह घटना स्वास्थ्य विभाग की दिन-रात दी जाने वाली एम्बुलेंस सेवाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।

बता दें कि युवक ने एम्बुलेंस के लिए 102 पर कॉल किया था लेकिन उसे सुविधा नहीं मिल सकी जिस पर वह सब्जी वाले ठेले पर मरीज लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना से पूरे स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static