कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इटावा लॉयन सफारी में लगे ताले

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 11:11 AM (IST)

इटावाः कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इटावा सफारी पार्क 31 मार्च तक के लिए सफारी पार्क बंद कर दिया गया है। इस बारे में पार्क के उप निदेशक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में एतिहात बरता जा रहा है। इसी कारण पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इटावा सफारी पार्क को 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया है।

कोरोना वायरस  के प्रकोप को देखते हुए जनता के लिए 31 मार्च तक के लिए इटावा सफारी पार्क बंद कर दिया गया है। बाहर से आए हुए पर्यटक मायूस होकर लौटते नजर आ रहे हैं। सफारी पार्क को देखने 200 से 400 पर्यटक आते थे, लेकिन अब गेट पर चस्पे को पढ़कर लोग लौटते नजर आ रहे है। सभी दरवाजों पर ताले लगा दिए गए हैं। सफारी पार्क में घूमने वाली गाड़ियां खड़ी नजर आ रही हैं। केंटीन सूनी पड़ी है, टिकट घर बंद नजर आ रहे हैं। सफारी पार्क में रहने वाले जानवरों को सुरक्षा की दृष्टि से सफारी पार्क बंद कर दिया गया है।

इटावा सफारी के उप निदेशक शुरेश चन्द्र राजपूत का कहना है कि देश में बढ़ते कोरोना वायरल के चलते हमें निर्देश मिले है। उसके चलते 31 मार्च तक इटावा सफारी पार्क पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। जानवरों की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है। जो पर्यटक यहां रहे थे उन्हें सेनिट्रीजन दिया जा रहा था। अभी हमारे डारैक्टर साहब दिल्ली मीटिंग में गए हुए हैं। वही से मुझे आदेश प्राप्त हुआ है 31 मार्च तक सफारी बंद कर दी गई है। 

Tamanna Bhardwaj