2019 लोकसभा का चुनाव लड़ेगी लोहिया पार्टी: शिवपाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 10:35 AM (IST)

इटावा:  2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं। चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक घटनाक्रम भी तेजी से करवट ले रहा है। इस बीच, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने सैफई हवाई पट्टी पर अपने समर्थकों के बीच खुलासा किया कि उनकी पार्टी 2019 लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और सरकार में भी शामिल होगी।

इस दौरान शिवपाल ने समाजवादी पार्टी और बीजेपी सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अब सपा का ग्राफ गिरेगा। सूबे की बीजेपी सरकार में लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं। आम जनता को न्याय नहीं मिल रहा है। थानों और तहसीलों में पीड़तों का जमकर शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। नोटबंदी और जीएसटी से देश के लोग बेहद परेशान हैं। 

Deepika Rajput