UP में सीबीआई की हालिया कार्रवाई की गूंज पहुंची लोकसभा, सपा ने जताया विरोध

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 02:21 PM (IST)

लखनऊ/नयी दिल्लीः समाजवादी पार्टी ने सोमवार को लोकसभा में सीबीआई पर‘ सरकार का तोता’ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में एजेंसी के माध्यम से पार्टी पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों सीबीआई द्वारा मारे गए छापों का मुद्दा उठाते हुए सपा के धर्मेंद्र यादव ने शून्यकाल में कहा कि गत चार जनवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती की शिष्टाचार भेंट के एक दिन बाद ही प्रदेश में सीबीआई की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई साफ करती है कि सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है।  

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘ सीबीआई में गिरावट आई है। एजेंसी सीबीआई का तोता बन गई है।’’ इसके बाद वह और सपा के अन्य सदस्य आसन के समीप आकर सीबीआई के विरोध में नारेबाजी करने लगे। तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर सपा सदस्यों का समर्थन जताया।  उधर कांग्रेस के सदस्य भी राफेल मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हुए आसन के पास आ गए। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हंगामे के बीच ही शून्यकाल चलाया और लगभग एक बजे भोजनावकाश के लिए कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Ruby