Lok Sabha Election 2019 फेस-3: अखिलेश ने मतदाताओं से की अपील, कहा-आपका मत ही आपका भविष्य

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 09:34 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन सीटों से जुड़े 12 जिलों के कुल 1,78,10,946 करोड़ मतदाता 120 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 14 महिला उम्मीदवार भी हैं। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि आज चुनाव की प्रक्रिया का तीसरा चरण है। सभी से अपील है कि लोकतंत्र व संविधान को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर ‘महा-मतदान’ की प्रक्रिया में ज़रूर शामिल हों और औरों को भी प्रेरित करें! आपका मत ही आपका भविष्य है।

इन सीटों पर हुआ मतदान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सपा के कद्दावर नेता आजम खानसमेत कई दिग्गज नेताओं का सियासी भाग्य तय करेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में इनमें से 7 सीटें भाजपा ने जीती थीं। मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें सपा के खाते में गई थी।  

 

 

Ruby