UP: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 33 नामांकन पत्र दाखिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 09:56 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण में दस सीटों पर 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए मैनपुरी सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत कुल 19 प्रत्याशियों ने सोमवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस चरण में अब तक कुल 33 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि तीसरे चरण में नामांकन के 5वें दिन फिरोजाबाद, मैनपुरी और बरेली के आवंला सीट से तीन-तीन मुरादाबाद और एटा (कासगंज) सीट से दो-दो, बदायूं और सम्भल सीट से एक-एक, जबकि बरेली सीट से चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

उल्लेखनीय है कि, 2019 के लोकसभा चुनावों की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे।
 

Deepika Rajput