लोकसभा चुनावः 7 सेकेंड में वीवी पैट मशीन के जरिए मिलेगी वोट डालने की कन्फर्मेशन

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 06:36 PM (IST)

अमेठी: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद हलचल तेज हो गई है। चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षित किया गया है। इस दौरान सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को ईवीएम व वीवी पैट से जुड़ी जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोटर किस प्रत्याशी को वोट डाला है इसकी प्रमाणिकता की जानकारी 7 सेकेंड में वीवी पैट मशीन के जरिए मिल जाएगी। वीवी पैट मशीन से निकलने वाली पर्ची के साथ बीप की आवाज सुनाई देगी, जिसके बाद पर्ची मशीन में सुरक्षित हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बात न समझ आने पर दोबारा पूछे, लेकिन पूर्ण तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।
 

Tamanna Bhardwaj