लोकसभा चुनाव: मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए जागरुकता रैली द्वारा किया जा रहा प्रेरित

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 04:10 PM (IST)

अमेठी: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी क्रम में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने के लिए जागरुकता रैली के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कैंप कार्यालय से रवाना किया। मतदाता जागरुकता रैली जीजीआईसी, फलमंडी, चौक बाजार, सैठा चौराहा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक राहगीरों व स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया।

डीएम ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हर नागरिक का मताधिकार करना जरुरी है। सभी के मताधिकार से ही देश के लोकतंत्र स्वच्छ व शक्ति शाली बनेगा।

Tamanna Bhardwaj