Lok Sabha Election 2024: जानिए यूपी में पहले से 7वें चरण के लिए नामांकन और नाम वापसी की अंतिम तिथि

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 08:22 AM (IST)

Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): देश में 18वें लोकसभा चुनाव का एलान हो चुका है। भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव का एलान किया है। यूपी में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। इस बार लोकसभा चुनाव में 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता वाले व्यक्ति घर से ही अपना वोट डाल सकेंगे। चुनाव आयोग ने इसके लिए विशेष प्रबंध किए हैं। भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, देश भर में 85 वर्ष से अधिक के कुल 82 लाख मतदाता हैं। 100 साल से ज्यादा उम्र के 2.18 लाख मतदाता हैं और दिव्यांगजनों की संख्या 88.4 लाख है।

बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए 20 से 27 मार्च तक नामांकन किया जाएगा। जिसके लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोट डाले जाएंगे।

  • दूसरे चरण के चुनाव के लिए 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन
  • 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच 8 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि
  • दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, नोयडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग
  •  
  • तीसरे चरण के लिए 12 से 19 अप्रैल तक नामांकन
  • 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच 22 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि
  • तीसरे चरण में सम्भल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आवंला और बरेली में  7 मई को वोटिंग
  •  
  • चौथे चरण के लिए 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन
  • 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 29 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि
  • चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच में 13 मई को वोटिंग
  •  
  • पांचवे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल से 2 मई तक नामांकन
  • 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच, 6 मई नाम वापसी की अंतिम तिथि
  • पांचवें चरण में मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बाँदा, फ़तेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैज़ाबाद, क़ैसरगंज और गोण्डा में 20 मई को वोटिंग
  •  
  • छठे चरण के चुनाव के लिए 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन
  • 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच, 9 को नाम वापसी की अंतिम तिथि
  • छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर एयर भदोही में 25 मई को वोटिंग
  •  
  • सातवे चरण के चुनाव के लिए 7 से 14 मई तक नामांकन
  • 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच, 17 मई नाम वापसी की अंतिम तिथि
  • सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में 1 जून को वोटिंग।

Content Editor

Mamta Yadav