लोकसभा चुनाव रिजल्ट LIVE: पीएम नरेंद्र माेदी 56000 मताें से आगे

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 09:55 AM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतगणना का काम कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह 8 बजे से जारी है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही आगरा उत्तर तथा निघासन विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना भी की जा रही है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि प्रदेश में कुल 77 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। आजमगढ़ तथा कुशीनगर में मतगणना 2 केन्द्रों पर हो रही है, जबकि अन्य जिलों में मतगणना कार्य एक-एक केंद्र पर हो रहा है।

LIVE UPDATE:-

  • मथुराः हेमा मालिनी 5 हजार मतों से आगे
  • मैनपुरीः सपा के मुलायम सिंह यादव आगे
  • आजमगढ़ः  सपा के अखिलेश यादव आगे
  • सुलतानपुरः बीजेपी की मेनका गांधी 1 हजार मतों से आगे
  • वाराणसी: मोदी 11 हजार मतों से चल रहे हैं आगे
  • गोरखपुरः बीजेपी के रवि किशन चल रहे आगे
  • वाराणसीः नरेंद्र मोदी चल रहे पीछे
  • फिरोजाबादः प्रसपा प्रत्याशी शिवपाल चल रहे आगे
  • अमेठीः बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी चल रहीं आगे
  • गाेरखपुरः बीजेपी के रवि किशन आगे
  • रायबरेलीः कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी आगे
  • फतेहपुर सीकरी: कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर पीछे
  • मुरादाबाद: बीजेपी के कुंवर आगे
  • लखनऊ: बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह आगे
     

Anil Kapoor